In the 1980s a name had emerged in the Comics World. It was some magic in that name, he became the beloved of the hundreds of thousands of hearts in very few time. That name became the dearest childhood fellow of almost every comic reader. And that name is - Nagraj, yes our beloved Nagraj.
Nagraj Janmotsav 2015
This day on October 5, Nagraj was come into this world. Sanjay Gupta was
the man who brought Nagaraj in front of us. In 1980s he was created the
character of Nagraj. "GENL-0014 Nagraj" this was the first comic of
Nagraj written by renowned writer Parshuram Sharma and Pratap Mulik was the
illustrator. Pratap Mulik successfully illustrated around 50 comics of Nagraj.
After then the character of Nagraj was came into the hands of Anupam Sinha. And
so far his work on Nagraj is very impressive and commendable.
Every year Raj Comics Publication Celebrates Nagraj's birthday (Nagraj Janamotsav) with
great fervor. Several fans of Nagraj gather on this occasion and celebrate
Nagraj's birthday. This time the Nagraj birthday celebration will be held on
November 15 2015 Sunday evening at 330 Main Road Complex Raj Comics Burari
Delhi. For all those fans who come outside from Delhi the arrangements for
night rest will be in the Raj Comics Campus on Saturday November 14th and
Sunday November 15th. On November 15 breakfast, lunch and dinner will be
arranged by Raj Comics. These facilities are free for registered members.
Registration Method for Nagraj Janmotsav:
Registration is essential to attend this event. For registration you will have to send your complete name, address, date of birth, passport size photos, ID proof and mobile number at the e-mail id event.nju.2k15@gmail(dot)com. You will be informed after your application is received. The last date of the registrations is 30th October 2015. Applications received by 30 October 2015 will only eligible to receive gifts. The fans who registered after that will not be eligible to get the gifts. For Registration only one application from a fan will be accepted .Identity proof (Aadhar card or voter ID Card) is required to bring along on the Janmotsav Celebrations day. So guys get ready to become a part of this celebration. Send your email application so as soon as possible.
I heartily pray that our beloved Nagraj and Raj Comics Publication reach
even greater heights. Not only in India, both will get famous in the entire
world. I hope, Nagraj managed to make space in the hearts of the next generation just like us.
Happy Birthday Nagraj, Hearty congratulations of Nagraj Janmotsav to all of you. Live
long Nagraj.
Must Read:
Too Much Comics Series Good or Bad?
नागराज जन्मोत्सव 2015
1980 के दशक में एक नाम कॉमिक्स की दुनिया में घूंजा, उस नाम में ऐसा जादू था की आँखों से होता हुआ वह नाम हजारों-लाखों दिलों में समा गया। वह नाम लगभग हर कॉमिक पाठक के बचपन का सबसे प्रिए साथी बन गया और वो नाम है - नागराज। जी हाँ हम सब का प्यारा नागराज।
आज ही के दिन यानि 5 अक्टूबर को नागराज का इस दुनिया में आगमन हुआ। नागराज को हम सबके समक्ष लाने वाले शख्स थे श्री संजय गुप्ता जी। 1980 के दशक में उन्होंने नागराज के किरदार को गढ़ा। "GENL-0014 नागराज" यह नागराज की पहली कॉमिक थी, जिसे सुप्रसिद्ध लेखक परशुराम शर्मा जी ने लिखा था और प्रताप मुलिक द्वारा चित्रित किया गया था। प्रताप मुलिक जी ने लगभग 50 कॉमिक्स का सफलतापूर्वक चित्रण किया। उसके बाद नागराज की कॉमिक्स का कार्य अनुपम सिन्हा जी के हाथों में आ गया गया और अब तक का नागराज पर किया गया उनका कार्य बेहद शानदार और सराहनीय रहा है।
नागराज का जन्मोत्सव हर वर्ष राज कॉमिक्स प्रकाशन द्वारा बड़े ही जोशो-खरोश के साथ मनाया जाता है। नागराज के कई प्रशंसकों इस मौके पर इकट्ठा होते हैं और नागराज का जन्मोत्सव मनाते हैं।
इस बार नागराज जन्मोत्सव समारोह 15 नवम्बर 2015 रविवार संध्या को राज कॉमिक्स परिसर 330 मेन रोड बुराड़ी, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी प्रशंसकों के लिए शनिवार 14 नवम्बर एवं रविवार 15 नवम्बर को रात्रि विश्राम की व्यवस्था राज कॉमिक्स परिसर में ही की जायेगी। 15 नवम्बर के दिन सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोज की व्यवस्था राज कॉमिक्स के द्वारा ही रहेगी। ये सभी सुविधाएं पंजीकृत सदस्यों के लिए निशुल्क हैं।
पंजीकरण की विधि:
इस आयोजन में शामिल होने के लिए पंजीकरण ज़रूरी है। पंजीकरण के लिए आपको अपना पूरा नाम, पता, जन्मतिथि, पासपोर्ट साइज फोटो, आई डी प्रूफ और मोबाइल नंबर इस इ-मेल आई डी event.nju.2k15@gmail(dot)com पर भेजना होगा। आपके आवेदन प्राप्त होने के कुछ समय पश्चात आपको सूचित किया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2015 है। केवल 30 अक्टूबर 2015 तक प्राप्त हुए आवेदन ही उपहार पाने के पात्र होंगे। उसके बाद पंजीकरण करवाने वाले प्रशंसक उपहार पाने के पात्र नहीं होंगे। एक आवेदन पर केवल एक ही प्रसंशक का पंजीकरण स्वीकार होगा। जन्मोत्सव के दिन आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड या वोटर आई. डी. कार्ड) साथ लाना आवश्यक है। तो दोस्तों जल्द से जल्द अपना ई-मेल आवेदन भेजिए और तैयार हो जाइए इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए।
मैं तहेदिल से दुआ करता हूँ की हमारा प्रिय नागराज और राज कॉमिक्स प्रकाशन और भी अधिक ऊंचाइयों की छुए। केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व भर में दोनों का नाम हो। आने वाली पीढ़ी के दिलों में भी नागराज इसी तरह अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
आज ही के दिन यानि 5 अक्टूबर को नागराज का इस दुनिया में आगमन हुआ। नागराज को हम सबके समक्ष लाने वाले शख्स थे श्री संजय गुप्ता जी। 1980 के दशक में उन्होंने नागराज के किरदार को गढ़ा। "GENL-0014 नागराज" यह नागराज की पहली कॉमिक थी, जिसे सुप्रसिद्ध लेखक परशुराम शर्मा जी ने लिखा था और प्रताप मुलिक द्वारा चित्रित किया गया था। प्रताप मुलिक जी ने लगभग 50 कॉमिक्स का सफलतापूर्वक चित्रण किया। उसके बाद नागराज की कॉमिक्स का कार्य अनुपम सिन्हा जी के हाथों में आ गया गया और अब तक का नागराज पर किया गया उनका कार्य बेहद शानदार और सराहनीय रहा है।
नागराज का जन्मोत्सव हर वर्ष राज कॉमिक्स प्रकाशन द्वारा बड़े ही जोशो-खरोश के साथ मनाया जाता है। नागराज के कई प्रशंसकों इस मौके पर इकट्ठा होते हैं और नागराज का जन्मोत्सव मनाते हैं।
इस बार नागराज जन्मोत्सव समारोह 15 नवम्बर 2015 रविवार संध्या को राज कॉमिक्स परिसर 330 मेन रोड बुराड़ी, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी प्रशंसकों के लिए शनिवार 14 नवम्बर एवं रविवार 15 नवम्बर को रात्रि विश्राम की व्यवस्था राज कॉमिक्स परिसर में ही की जायेगी। 15 नवम्बर के दिन सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि भोज की व्यवस्था राज कॉमिक्स के द्वारा ही रहेगी। ये सभी सुविधाएं पंजीकृत सदस्यों के लिए निशुल्क हैं।
पंजीकरण की विधि:
इस आयोजन में शामिल होने के लिए पंजीकरण ज़रूरी है। पंजीकरण के लिए आपको अपना पूरा नाम, पता, जन्मतिथि, पासपोर्ट साइज फोटो, आई डी प्रूफ और मोबाइल नंबर इस इ-मेल आई डी event.nju.2k15@gmail(dot)com पर भेजना होगा। आपके आवेदन प्राप्त होने के कुछ समय पश्चात आपको सूचित किया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2015 है। केवल 30 अक्टूबर 2015 तक प्राप्त हुए आवेदन ही उपहार पाने के पात्र होंगे। उसके बाद पंजीकरण करवाने वाले प्रशंसक उपहार पाने के पात्र नहीं होंगे। एक आवेदन पर केवल एक ही प्रसंशक का पंजीकरण स्वीकार होगा। जन्मोत्सव के दिन आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड या वोटर आई. डी. कार्ड) साथ लाना आवश्यक है। तो दोस्तों जल्द से जल्द अपना ई-मेल आवेदन भेजिए और तैयार हो जाइए इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए।
मैं तहेदिल से दुआ करता हूँ की हमारा प्रिय नागराज और राज कॉमिक्स प्रकाशन और भी अधिक ऊंचाइयों की छुए। केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व भर में दोनों का नाम हो। आने वाली पीढ़ी के दिलों में भी नागराज इसी तरह अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।
जन्मदिन मुबारक हो नागराज, आप सबको नागराज जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई, जीते रहो नागराज।
ज़रूर पढ़ें:
अधिक कॉमिक्स श्रृंखलाएं अच्छा या बुरा?
Rate This Post:
Hi Friends,
Welcome to the world of comics, welcome to Raj Comics Info.
To reach the entire world Our Indian SuperHeroes need your support.
Share this Blog, Articles and Reviews ---- As Much As You Can.
Keep the JANNON alive
I love rajcomic
ReplyDeleteRaj Comics hai Hum Sabka "JANOON"
Delete